एक महीने तक शराब व मांस का सेवन नहीं करेंगे ग्रामीण

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सांढ छपेरवा गाँव में हनुमंत व भगवान विश्वकर्मा के महायज्ञ को लेकर एक महीने तक शराब व मांस का सेवन नहीं करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प. यह निर्णय यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी के समक्ष लिया गया. अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि सांढ 30 मार्च से लोग मांस में देना छोड़ दिया है, जो 18 अप्रैल तक लोग सेवन नहीं करेंगे.

गांव में निर्णय लिया गया है कि शराब बेचने व पीने वालों पर समाज के सभी लोगों की नजर रहेगी . शराब पीने तथा बेचते पकड़े जाने पर 5100 का जुर्माना के साथ-साथ सामाजिक प्रतिकार किया जाएगा. विदित हो कि वैदिक श्री श्री 1008 श्री हनुमंत देव एवं विश्वकर्मा भगवान जी का प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का कार्यक्रम 9 अप्रैल को 17 अप्रैल तक चलेगा. यज्ञ समिति केअध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, सचिव पूरन महतो, कोषाध्यक्ष कृत्यानंद महतो ने संयुक्त रूप से जानकारी दी.

Related posts