प्याज उत्पादन में बड़कागांव हुआ आत्मनिर्भर

संजय सागर

बड़कागांव: हजारीबाग जिले के कृषि प्रधान क्षेत्र बड़कागांव प्रखंड में प्याज का उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाई है. इससे किसानों को आर्थिक आमदनी हो रही हैं. यहां के ताजा प्याज हर दिन बड़कागांव के डेली मार्केट से अन्य जिलों में निर्यात किया जा रह है. किसान प्याज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहे हैं.

सफल कृषक, दशरथ कुमार सांढ के हरिलाल महतो, मनोहर प्रसाद, कांडतरी के मुरारी महतो, धर्मनाथ कुमार का कहना है कि बड़कागांव प्रखंड के हर किसान 10 से 20 कठठा में प्याज की खेती किए हैं. इससे प्रतीत होता है कि पूरे प्रखंड में कुल लगभग 500 एकड़ भूमि में प्याज लगाए गए हैं.

 

प्याज की कीमत में आई कमी

__________

2 माह पूर्व प्याज 25 से ₹30 प्रति किलो बिक्री हो रही थी. लेकिन प्याज का अधिक उत्पादन होने से प्याज के कीमत में गिरावट आई है . बड़कागांव के बाजारों में 10 ₹15 प्रति किलो प्याज की बिक्री हो रही है.

 

इन गांवो में प्याज की हुई खेती

____________

प्रखंड के किसानों के अनुसार बड़कागांव सांढ़ -छपेरवा 30 एकड़ ,पश्चिमी पंचायत में 25 एकड़ ,पूर्वी पंचायत में 26 एकड़, काँड़तरी पंचायत में 60 एकड़ ,हरली में 40 एकड़, नयाटाडा पंचायत में 30 एकड़, तलसवार पंचायत में 40 एकड़, आँगो पंचायत में 15 एकड़, चोपदार बलिया में 10 एकड़, नापोकला पंचायत में 20 एकड़, बादम पंचायत में 25 , गोंदलपुरा पंचायत में 30 एकड़, महगाईकलां पंचायत में 10 एकड़, चन्दोल पंचायत में 10 एकड़ , सिंदवारी पंचायत में 5 , एकड़ सीकरी पंचायत में 15 एकड़,चेपाकलां पंचायत में 10 एकड़, डाड़ीकलां पंचायत में 5 एकड़ समेत अन्य गांव में प्याज की खेती अधिक हुई है.

ई पोर्टल की मांग

_____________

बड़कागांव के जेबीकेएसएस के सक्रिय नेता सफल किसान नकुल महतो प्रवीण कुमार ने कहा है कि प्रखंड में प्याज का उत्पादन अधिक हुआ है.

इसके लिए सरकार को किसानों के लिए ईपोर्टल की व्यवस्था किया जाए. किसान दूसरे राज्य में निर्यात कर सके.

Related posts