खुला नाला पर यात्रा करने के कारण वाहन चालकों को जान का खतरा : धीरज मिश्रा

 

मेदिनीनगर: पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने गढ़वा शहर से मँझिआँव जाने वाली मुख्य सड़क के रेल्वे क्रॉसिंग के नीचे बने हुए बड़ा नाला का जाली टूट जाने के कारण इस सड़क पर यात्रा वाहन चालकों को खास कर बाइक स्कूटी वालों को काफी परेशानियों का सामना करने के कारण इस नाला पर जाली लगवाने की मांग किया है।मालूम हो कि पिछले दिनों खुद धीरज मिश्रा गढ़वा से मझीआंव जाने के क्रम में इस नाला पर बाइक समेत गिरने के कारण हल्की चोट लगी है।श्री मिश्रा ने बताया कि इस खतरनाक नाला का जाली टूटा होने के कारण बाइक स्कूटी सवार लोगों का अगला टायर फंस कर गिरने की संभावना लगातार बढ़ गई है। कभी भी कोई बड़ा हादसा या अनहोनी की संभावना लगातार बढ़ गई है।

सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए धीरज ने गढ़वा शहर के समाजसेवी बंधुओं , नगर निगम के स्थानीय जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों से सादर निवेदन है किया है कि कृप्या इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब जाली लगवाने का सराहनीय कार्य करने की सादर कृपा की जाय ताकि किसी भी वाहन चालकों की जान खतरे में न पड़े।

Related posts