कतरास: श्यामडीह स्थित गोपालपुर में नई दुकान रंग महल एन्ड हार्डवेयर दुकान का उद्घाटन में घटवार, घटवाल धनबाद जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी प्रेम राय शामिल हुवे। इससे पहले दुकान मालिक निर्मल मंडल एवं उपस्थित लोगो ने प्रेम राय सहित सभी को बुक्के देकर स्वागत किया। दुकान मालिक निर्मल मंडल ने कहा हमारे प्रतिस्थान में एशियन कम्पनी की सभी रेंज का पेंट उपलब्ध है एवं साथ में हार्डवेयर का सभी समान उचित दाम में उपलब्ध है।
घटवार जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने रंग महल एन्ड हार्डवेयर दुकान का उद्घाटन में शामिल हुवे
