पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: मां नित्य काली मंदिर में हुई चोरी की घटना पर अभिलंब कार्रवाई करने को लेकर सत्य सनातन संस्था ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।पाकुड़ मदन मोहन स्वामी की धरती है पाकुड़ मां नित्य काली की धरती है पाकुड़ के भूममध्य में आस्था का केंद्र प्रसिद्ध नृत्य काली मंदिर स्थित है जहां वर्षों से सनातन धर्मलंबियों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है इसका इतिहास भी गौरवपूर्ण है पश्चिम बंगाल के स्वामी बामदेव द्वारा इस मंदिर में पूजा अर्चना करने की बात इतिहासकारों द्वारा कही गई है।परंतु दुर्भाग्य की बात है कि इस मंदिर में रविवार को चोरी की घटना प्रकाश में आई है तथा इसके पूर्व भी चार बार चोरी यानी की कुल मिलाकर पांचवीं बार चोरी की बात प्रकाश में आई है। साथ ही ठीक उसके करीब बाबा जटाधारी मंदिर में भी चोरी की बात प्रकाश में आई है।सत्य साधन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि पांच बार चोरी के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई जप्त प्रशासन द्वारा नहीं किया गया, जबकि जांच टीम द्वारा डॉग्स स्कॉर्ट लाकर जांच करवाने की बात भी कही गई थी, परंतु अब तक घटना का कोई भी खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है जिससे पाकुड़ के सनातन धर्मावलियों मैं काफी दुख का माहौल बना हुआ है। श्री चौबे ने आगे कहा की प्रशासन द्वारा इस घटना का उद्बोधन जल्द से जल्द नहीं होता है तो सत्य साधन संस्था सड़कों पर उतरकर आंदोलन पर बाध्य होगी। वहीं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( कार्य.) सागर चौधरी एवं सक्रिय सदस्य अमित साहा ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटना हम सनातनियों के आस्था को गंभीर चोट पहुंची है। सीसीटीवी कैमरा रहने के बावजूद भी बार-बार चोरी की घटना सामने आना एवं हर बार प्रशासन द्वारा आरोपियों को चिन्हित ना कर पाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पुलिस जल्द इस संबध में कारवाई नही करते है तो सनातन समाज सड़क में उतड़ने में बाध्य होगा, जिसका जिम्मेवार पुलिस होगी, गार्ड रहने के वावजूद चोरी की घटना बर्दास्त नही करेगी । मौके पर जिला अध्यक्ष राहुल सिंह, सत्यम भगत, रवि भगत सहित अन्य उपस्थित थे।