जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कादंरबेड़ा के पास शुक्रवार की रात्रि हथियारों से लैस अपराधियों ने सोनारी निवासी पलाई व्यवसायी रवि अग्रवाल की पत्नी 39 वर्षीय ज्योति अग्रवाल के सर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं घटना से मारवाड़ी समाज में आक्रोश का माहौल है। जिसको लेकर शनिवार समाज के लोगों ने पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल से मुलाकात की। इस दौरान समाज के लोगों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग भी की है। जबकि आज ही सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक हुई। जिसमें पूरे जिले के कारोबारी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जिला प्रशासन 72 घंटों के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो सभी कारोबारी मिलकर जमशेदपुर शहर बंद का आह्वान कर सकते है। मौके पर मुख्य रूप से चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोयटिया समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। दूसरी तरफ मारवाड़ी समाज के मुकेश मित्तल ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि घटना से साफ जाहिर है कि शहर की विधि-व्सवस्था चरमरा गई है। साथ ही एसएसपी से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई है। इसी तरह शहर के विधि व्यवस्था में सुधार की मांग भी की गई है। वहीं मुलाकात के दौरान एसएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...