मेदिनीनगर : पलामू एसपी रिशमा रमेशन के निर्देश पर पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक और अवैध बीड़ी/केन्दू पाता लदा एक टेंपो को को जब्त किया है।इसके साथ ही अवैध काम ने संलिप्त दो लोगो को भी गिफ्तार किया है।इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि 5 जून की रात्रि में पांकी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कोयला लदा एक ट्रक गलत रुट का इस्तेमाल कर पांकी थाना क्षेत्र से गुजर रहा है साथ ही अवैध बिड़ी/केन्दु पत्ता लदा एक लाल रंग का ऑटो सगालीम की ओर जाने वाली है।
इस सूचना पर उत्तम तिवारी थाना प्रभारी पाकी के नेतृत्व में पांकी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पाकी-डालटनगंज मुख्य मार्ग स्थित ग्राम-सरईया के समीप एक कोयला लदा ट्रक को जप्त किया गया। उक्त ट्रक चालक के द्वारा गलत नियत से रूट डायवट कर पाकी थाना क्षेत्र में अवैध रुप से गुजर रहा था जिस पर पाकी थाना कांड सं0-71/24, दि०- 06.06.2024, धारा-406/420/34 भा०द०वि० दर्ज कर ट्रक के मालिक सह चालक एवं सह चालक को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा 16 (सोलह) बोरा अवैध बिड़ी। केन्दु पत्ता लदा एक लाल रंग का ऑटो । टेम्पु को भी जप्त किया गया है जिस पर पांकी थाना कांड सं० 72/24 दिनांक-06.06.2024 धारा-379/414/34 भा०द०वि०, 33/42 भारतीय वन अधिनियम तथा 29/51 वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम दर्ज कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।उक्त दोनो कांडों में कुल पाँच (05) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।