वर्षों पुराने पंचायत भवन के शीघ्र जीर्णोद्धार का मार्ग प्रशस्त करे प्रशासन- मुखिया
पंचायत भवन के जर्जर स्थिति से उपायुक्त एवं विधायक को किया जा चुका है अवगत- उप-मुखिया
गिरिडीह:- देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमखोखरो के पंचायत भवन का निर्माण लगभग 20 वर्ष पहले हुआ था जो वर्तमान समय में काफी पुराना और जर्जर हो चुका है।
इस विषय में जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत भवन के दीवारों पर जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं। छज्जा एवं पोर्टिको कई जगहों पर टूटा हुआ है। फर्श की स्थिति काफी खराब है, दरवाजे और खिड़कियां भी टूटी हुई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन से आग्रह है कि अविलंब जर्जर एवं खस्ताहाल स्थिति में पड़े हुए पंचायत भवन के जीर्णोद्धार का मार्ग प्रशस्त करे।
उप-मुखिया रंजीत महथा ने कहा कि पंचायत भवन काफी दयनीय स्थिति में है। यहां पानी की सुविधा नहीं है,मोटर खराब हो चुका है। बिजली की भी समस्या निरंतर बनी रहती है जिससे पंचायत स्तरीय महत्वपूर्ण कार्यों के निपटारे में बाधा उत्पन्न होती है। कहा कि समस्या से जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं विधायक सुदिव्य कुमार सोनु को अवगत करवाया गया है। उनके द्वारा शीघ्र पहल करने का आश्वासन मिला है।
मौके पर मुखिया जितेन्द्र कुमार शर्मा, उप-मुखिया रंजीत महथा, प्रज्ञा केंद्र संचालक बब्लू यादव, पप्पू कुमार यादव, समाजसेवी मंटु यादव, ग्रामीण सुरेश यादव, अरविंद यादव, पवन मोदी एवं अन्य उपस्थित थे।