आकलन परीक्षा पास करने पर भी, पारा शिक्षकों को नहीं मिल रहा है 10 % मानदेय वृद्धि का लाभ

 

संजय सागर

 

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड संसाधन केंद्र के 9 संकुलों के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों का आकलन पास करने के बावजूद 10 % बढ़ोतरी मानदेय का लाभ नहीं मिल रहा है.बताते चले की पारा शिक्षकों की मानदेय में बढ़ोतरी करने से पहले प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को पहले आकलन परीक्षा पास करनी होगी.पारा शिक्षकों के सेवा शर्त नियमावली के अनुसार आकलन परीक्षा पास करने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जानी है.

जैक की ओर से आयोजित की गई आकलन परीक्षा में बड़कागांव प्रखंड के लगभग 173 पारा शिक्षकों से अधिक ( पारा शिक्षक) सहायक अध्यापकों ने आकलन की परीक्षा पास की है.आकलन पास किए सभी पारा शिक्षकों को 10 % मानदेय बढ़ोतरी का भुगतान किया जाना अनिवार्य है.पर अब तक बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत के तमाम आकलन पास पारा शिक्षकों का 10 % मानदेय वृद्धि का लाभ नहीं मिल पा रहा है. 10 % मानदेय वृद्धि नहीं मिलने पर बड़कागांव प्रखंड के आकलन पास सभी पारा शिक्षक काफी चिंतित व मर्माहत हैं. मामले को लेकर बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम ने सरकार से अपील करते हुए मांग किया है कि जल्द से जल्द बड़कागांव अंतर्गत आकलन पास पारा शिक्षकों को 10 % मानदेय वृद्धि का लाभ दिया जाए.मामला जो भी हो पर 11 माह बीत जाने के बावजूद भी अब तक प्रखंड के आकलन पास पारा शिक्षकों का 10% मानदेय बढ़ोहतरी का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

इस बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी जवाहर प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रखंड संसाधन केंद्र बड़कागांव की ओर से तमाम प्रक्रिया को पूरी कर ली गई है।भुगतान की प्रक्रिया को लेकर जिला कार्यालय से जिला शिक्षा अधीक्षक अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान हजारीबाग के द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.और कहा कि आकलन परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों का मानदेय ऑनलाइन परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि के प्रभाव से देय होगा.10 फीसदी मानदेय वृद्धि की मांग करने वालों में मुख्य रूप से बडकागाँव प्रखंड अध्यक्ष मो.शमशेर , प्रखंड सचिव पारस प्रसाद , मोतीलाल गिरी , संजय कुशवाहा , बालेश्वर साव, नरेश यादव , गणेश महतो , रेणु देवी , पूनम देवी , इंदु देवी , पुनीत कुमार , देव प्रकाश , महावीर सिंह , त्रिभुवन महतो , बंशीधर मिर्धा , अमृत राणा , रवि राम, सच्चिदानंद तिवारी , अरविंद सिंह , आकाश कुमार सिंह , प्यारी तिर्की , बेरना दत्त लकड़ा ,अनिरुमा तिर्की , सुधीर मिंज , अलो मनी एक्का , उषा राणा , राजेश महतो , सहित तमाम आकलन पास शिक्षकों ने 10% मानदेय वृद्धि की अति शीघ्र भुगतान करने की मांग की है.

Related posts

Leave a Comment