नेचर पार्क का उद्घाटन संपन्न, विधायक विनोद सिंह ने किया विधिवत उद्घाटन मौके पर डीएफओ भी रहे मौजूद

सरिया वासियों को मिला एक बड़ा तोहफा

मो. ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- सरिया – बहु प्रतीक्षित राजदह धाम नेचर पार्क का उद्घाटन रविवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम विनोद कुमार सिंह को हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ सौरव चंद्र ने बुके देकर सम्मानित किया तत्पश्चात विधायक शिलापट्ट का अनावरण कर मुख्य गेट में लगे फिता को काटकर उद्घाटन किया।

पार्क में स्थापित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण व श्रद्धा- सुमन अर्पित किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नेचर पार्क बन जाने से यहां के लोगों को फायदा होगा। सरिया आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक बेहतर पर्यटन स्थल साबित होगा। यहां पर मनोरंजन के साथ-साथ प्रकृति की अनुपम छटा को भी देखने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह पार्क दिन प्रतिदिन नए आयाम को हासिल करेगा। वन विभाग को उन्होंने विशेष धन्यवाद दिया तथा इसी तरह के और पार्क बगोदर एवं बिरनी में भी जल्द बनाए जाने की घोषणा किया।
इस दौरान उन्होंने कहा की पार्क की सुंदरता एवं इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हर एक आम अवाम की होगी इसको और बेहतर कैसे किया जा सके इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। विधायक ने कहा कि पूरे पार्क में बेहतर रोशनी की व्यवस्था हो इसके लिए सौर प्लेट लगाए जाएंगे। जिसके माध्यम से पुरे पार्क को रात्रि में प्रकाशमय किया जाएगा।
वही डीएफओ सौरव चंद्र ने कहा कि विभाग इस नेचर पार्क में और नए बदलाव करेगा। इसके अलावा जिला परिषद सदस्य अनूप कुमार पांडेय, प्रमुख प्रीति कुमारी, स्थानीय मुखिया संगीता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य आदि ने भी अपनी बातें रखी।

उद्घाटन सत्र के बाद सभी आगंतुकों ने पार्क का भ्रमण कर वहां की सुंदरता का भरपूर लुफ्त उठाया।

पार्क में बनाए गए हैं बच्चों के लिए झूले

नेचर पार्क बराकर नदी के तट पर स्थित है जहां पर बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के झूले लगाए गए हैं उद्घाटन के अवसर पर इन झूलों में बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी।

नेचर पार्क में प्रवेश के लिए रखा गया है शुल्क

नेचर पार्क के रख-रखाव एवं मेंटेनेंस के लिए वन विभाग के द्वारा प्रति व्यक्ति 10 रू प्रवेश शुल्क रखा गया है। सर्वप्रथम विधायक विनोद कुमार सिंह ने पांच टिकट लेकर टिकट काउंटर का उद्घाटन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

नेचर पार्क के उद्घाटन समारोह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह के स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीम के द्वारा झारखंड की संस्कृति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

पार्क में बनाए गए हैं कई जानवरों की मूर्तियों एवं कलाकृतियां जिसमें विलुप्त डायनासोर की दो बड़ी मूर्तियां जबकि बिरसा मुंडा का आदम कद मूर्ति इसके अलावे कई जानवरों की भी मूर्तियां बनाई गई हैं।

एक ऊंचे टावर का भी किया गया है निर्माण

नेचर पार्क में एक ऊंचे टावर का भी निर्माण किया गया है जहां पर चढ़कर पूरे बगीचे की सुंदरता का दीदार किया जा सकता है। यह टावर बराकर नदी के तट पर बनाया गया है, जहां से आप बराकर नदी की भी सुंदरता का अवलोकन कर सकेंगे।

पार्क की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पार्क के दीवारों में विभिन्न जानवरों तथा फूलों की आकृतियों से पूरी तरह से सजाया गया है जो इस पार्क की खूबसूरती को बढ़ाता है वहीं पूरे बगीचे में बेहतर सड़क भी बनाए गए हैं। तथा तरह-तरह के फुल व सजावटी पौधे लगाए गए हैं जो उनकी सुंदरता को चार चांद लगता है।

पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं शौचालय व कैंटीन भी

इस पार्क में बच्चों एवं आने वाले पर्यटकों के लिए एक कैंटीन व शौचालय का भी निर्माण किया गया है। जगह-जगह पर बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां भी बनाई गई हैं इसके अलावे इस पार्क के बीचों-बीच एक जलाशय तथा वाटर फव्वारा स्थापित किया गया है तथा पूरे पार्क में रोशनी की बेहतर व्यवस्था की गई है।

पार्क के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले प्रभारी वनपाल अंशु पांडेय को विधायक ने शील्ड देकर सम्मानित किया वहीं इस कार्य में लगे हुए मजदूरों व स्कूली बच्चों को भी मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Related posts