मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पार्किंग के कारण उपज रही है अव्यवस्था

मेदिनीनगर : मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों का इलाज भले ही मुफ्त हो लेकिन पार्किंग के नाम पर वसूली की जारी है। पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी हर दुपहिया,तीन पहिया और चार पहिया वाहन चालकों से राशि वसूल कर रहे हैं। अस्पताल परिसर में पार्किंग ठेकेदार की मनमर्जी से महौल भी खराब हो रहा है। ऐसा नहीं है कि इन सब की जानकारी जिला अस्पताल प्रबंधन को न हो, इसके बावजूद परिसर में खड़े वाहनों से जबरिया वसूली की जा रही है।

जानकारी के अनुसार वाहन पार्किंग का ठेका किसी व्यक्ति को दिया गया है।जिला अस्पताल परिसर में यदि आपने चंद मिनटों के लिए वाहन खड़ा किया तो आपको पार्किंग का शुल्क देना होगा। इनकी मनमानी का आलम यह है कि मरीज के परिजन यदि कहीं बिना शुल्क दिए वाहन खड़ा कर देते हैं तो ठेका कर्मचारी वाहन चालकों से अभद्र व्यवहार करने लगते है।इस तरह का मामला हर दिन अस्पताल में देखने को मिल रहा है।इस दौरान मरीज के परिजन परेशान होते रहते हैं।

यहां सवाल यह उठता है कि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई गंभीर मामले सामने आते हैं, ऐसी स्थिति में परिजनो से अभद्र व्यवहार किया जाए तो उस गंभीर परिस्थिति में वह क्या करेगा। ठेकेदार की यह मनमानी किसी को भी बड़ी परेशानी में डाल सकती है।कभी कभी तो ऐसा भी हुआ है की कोई व्यक्ति अपने सीरियस मरीज को अस्पताल में लेकर पहुंचता है तो उससे भी पार्किंग वाले पैसे लेने पहुंच जाते है।जिसके कारण कई बार झगड़ा का भी नौबत आ चुका है।बताते चले की पार्किंग का टेंडर 4 अप्रैल को ही समाप्त हो चुका है।इसके बाद भी न जाने किस नियम के तहत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनो से पार्किंग के नाम पर पैसे की वसूली किया जा रहा है।

Related posts