10 वर्षों से चल रहे तीन भाइयों के बीच जमीन विवाद को पथरा ओपी प्रभारी मंटू सिंह ने सुलझाया

मेदिनीनगर : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार सिंह लगातार लोगो के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने का काम कर रहे है।इनके नेक कार्यों से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

मंगलवार को भी इन्होंने तीन भाइयों के बीच चल रहे जमीन विवाद को सुलझाने का काम किया है।जानकारी के अनुशार मंगलवार को पथरा ओपी प्रभारी कुमार मंटू सिंह को सूचना मिला की चिरौली गांव में जमीन बटवारा के मामले में तीन भाई आमिरका यादव,गुलाची यादव और नंदकेश्वर यादव आपस में झगड़ा कर रहे है।

झगड़ा होने की सूचना मिलने पर मंटू सिंह अपने दल बल के साथ चिरौली गांव पहुंचकर पहले झगड़ा को शांत कराया। इसके बाद मंटू सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर तीनों भाई के बीच जमीन को लेकर हो रहे झगड़ा को बात कर सुलझा दिया।तीनों भाई पुलिस और ग्रामीण की बात को मानते हुए अपने-अपने खेत का बंटवारा कर शांतिपूर्वक रहने का निर्णय लिया।ग्रामीणों ने विवाद सुलझने पर पथरा ओपी प्रभारी को धन्यवाद दिया और कहा कि इन तीनों भाइयों के बीच 10 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था जिसे आपने सुलझा कर नेक कार्य किया है।

Related posts