हर कला में निपुण, विभिन्न विधाओं में पारंगत हासिल कर रहे हैं संत मरियम के छात्र: अविनाश देव
मेदिनीनगर : हर कला में निपुण, विभिन्न विधाओं में पारंगत हासिल कर रहें संत मरियम के विद्यार्थी लगातार देश के विभिन्न राज्यो में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे एक बार फिर से पुष्कर राज ने अपने स्केटिंग के शानदार प्रदर्शन से संत मरियम के मान को बढ़ाया है। विदित हो की 27 जुलाई को बिहार स्केट एसोसिएशन के सहयोग से पटना डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित पहला इंटर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2024 पटना सेंट्रल स्कूल में संपन्न हुआ।
जिसमे 400 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। इस चैम्पियनशिप मे संत मरियम स्कूल डालटनगंज, पलामू से 3 स्केटिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया 9 से 11 वर्ष ग्रुप में पुष्कर राज और 11 से 14 वर्ष ग्रुप में प्रियांशु कुमार और राधाकिशन साव ने भाग लिया। जिसमें पुष्कर राज का मेहनत रंग लाया। कांस्य पदक अपने नाम किया। पुष्कर राज को मिली सफलता को लेकर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने पुष्कर राज व स्केटिंग कोच चंदन कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहां की यह गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय के कम उम्र के बच्चे भी लगातार मेहनत और ऊंची सोच की वजह से विद्यालय सहित जिले के मान को भी ऊंचा कर रहे हैं। साथ ही विफल हुए दो अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी हौसले को अफजाई करते हुए कहा कि आपके लिए निराशा नहीं बल्कि खुशी की बात कि देश भर से आए सैकड़ो खिलाड़ियों का डटकर सामना करने के लिए आप उस स्तर तक पहुंच चुके हैं।
निश्चित रूप से सफल होंगे बसरते धैर्य और निरंतरता के साथ परिश्रम करने की आवश्यकता हैl वहीं स्केटिंग कोच चन्दन कुमार ने कहा कि सैकड़ो खिलाड़ियों के बीच पदक जितना अपने आप मे गर्व कि बात है हमारे सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया साथ ही 1 कांस्य पदक जीत कर अपने स्कूल का मान बढ़ाया।