जमशेदपुर : पटमदा थाना के अनुसंधानकर्ता एसआई विनय कुमार द्वारा फरार महिला नक्सली पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम बेलपहाड़ी बासपहाड़ी ओपी जमीरडीहा निवासी जोबा उर्फ बुलू उर्फ बुदी, बेलपहाड़ी मेचूआ निवासी पुष्पा उर्फ शकुंतला उर्फ वर्षा उर्फ परी और झाड़ग्राम गोपीबल्लभपुर पाथरनासा की रहने वाली मालती उर्फ दुलारी मुर्मू उर्फ माला के घर के साथ साथ गांव के चौक पर माननीय न्यायालय से निर्गत उद्घोषणा आदेश को चस्पाया गया।
इस दौरान डुगडुगी बजवाकर स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष पढ़कर सुनाया भी गया। साथ ही न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सिविल कोर्ट जमशेदपुर झारखंड के नुमान खान आजम की अदालत ने उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को 30 नवंबर तक न्यायालय में हाजिर होने का आदेश भी दिया है।