पीडीजे ने चलंत लोक अदालत का किया उद्घाटन,कहा अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है लक्ष्य

30 अप्रैल तक जिले के विभिन्न जगहों पर लगेगा जागरूकता शिविर

संवाददाता
लातेहार: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अखिल कुमार ने व्यवहार न्यायालय परिसर में चलंत लोक अदालत के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर श्री कुमार ने कहा कि इस गाड़ी को दूरस्थ गांव में भेजा जा रहा है ताकि वहां के ग्रामीणों को न्याय मिल सके। सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभों की जानकारी ग्रामीण को नहीं होता है। ग्रामीण जनता सरकारी योजनाओं के लाभों से वंचित रह जाते हैं। इसलिए चलंत अदालत के माध्यम से सारी योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया जायेगा। इसे लेकर सभी प्रखंड में चलंत लोक अदालत बस जाकर इसकी जानकारी देगी ताकि लोग अपने मामलो का त्वरित निष्पादन करा सके और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके।वहीँ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति वियज उपाध्याय ने बताया कि यह चलंत लोक आदालत वाहन 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जिले के विभिन्न स्थानों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्हें न्याय पाने में यथा संभव मदद करेगा।इस अवसर पर लातेहार व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राजीव आन्नद, जिला जज द्वितीय अमित कुमार, जिला जज तृतीय संजीव झा, सीजेएम अब्दुल नसीर, एसीजेएम शशि भूषण शर्मा, लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति वियज उपाध्याय, एसडीजेएम मिथलेश कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार, सहित लातेहार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, बृंदा प्रसाद, पंकज कुमार, लाल अरविंद नाथ शाहदेव, सुनील कुमार, संजय कुमार, बृंद बिहारी यादव, अनिल ठाकुर, नवीन कुमार गुप्ता, विक्रांत सिंह, अमित कुमार, उपेन्द्र कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य अधिवक्तागण, एलएडीसी के अधिवक्ता, पीएलवी पंकज कुमार पासवान, रविन्द्र कुमार समेत न्यायालय के कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts