गिरिडीह:- फेयर प्राईस शाॅप डीलर्स एसोसिएशन गिरिडीह के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार बंसल ने संघ एवं राज्य सरकार के बीच बीते दिनों रांची में हुए वार्ता को सफल बताते हुए कहा कि सरकार के साथ हमारी वार्ता काफी सफल रही है और राज्य सरकार के द्वारा हम से किए गए सभी वायदों को निभाने की प्रक्रिया भी जल्द ही आरंभ हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि कमीशन में वृद्धि, अनुकम्पा को बहाल रखने एवं 2-जी को 5-जी में बदलने की मांग पर राज्य सरकार की मुहर जल्द ही लगेगी इसको लेकर हम सभी पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
कहा कि हमारी मांगों पर विचार करने एवं इन्हें शीघ्र ही लागू करने का आश्वासन देने के लिए सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनु, माननीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हैं।