अभी तक अप्रैल माह का खाद्यान्न सामग्री का नहीं हुआ है वितरण 

ईद एवं रामनवमी जैसे पर्व के मौके पर भी नहीं मिला खाद्यान्न सामग्री

बड़कागांव :सरकार के द्वारा गरीबों को हर महीने दिए जाने वाले खाद्यान्न का वितरण हर महीने गरीबों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है ,ताकि किसी भी गरीब का भूख के कारण मौत ना हो सके और सभी गरीबों के थाली में अनाज मिल सके. जिसको लगा सरकार लगातार कई योजनाएं चलाकर हर एक घर के थाली में अनाज परोसने का लक्ष्य रखा है. परंतु बड़कागांव खाद्य जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की लापरवाही कहें या फिर अपनी मनमानी जो कि आज अप्रैल माह के अंतिम एक दो दिन में बच जाने के बाद भी अभी तक प्रखंड के कई खाद्यान्न विक्रेताओं द्वारा अनाज का वितरण नहीं किया गया है. जबकि अप्रैल माह का अनाज खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बड़कागांव के 124 में से 121 डीलरों के बीच अप्रैल माह का लगभग 679955 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराया गया. जिसमें 544356 किलोग्राम चावल तथा 135599 किलोग्राम गेहूं शामिल है. जबकि बड़कागांव के 124 डीलरों में से 121 के द्वारा अप्रैल माह का खाद्यान्न 595942 किलोग्राम किया गया है . जिसमें चावल 477110 तथा गेहूं 1188 31 किलोग्राम अनाज का वितरण किया गया.

अभी तक बड़कागांव प्रखंड के विक्रेताओं द्वारा 50% है . खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया है. यह काफी सोच लिए और विचारणीय विषय है कि अप्रैल माह में मुस्लिम धर्मलंबियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व ईद एवं हिंदू धर्मलंबियों के लिए महा रामनवमी जैसे पर्व में भी अनाज का वितरण नहीं किया गया. तो ऐसे सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का क्या फायदा कि जब पर्व के मौके पर गरीब के थाली में अनाज ना पहुंचे. वहीं सूत्रों की माने तो कि इसी प्रकार से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा महीने में सुचारू रूप से अनाज नहीं दिए जाने के बाद अनाज की कालाबाजारी कर लेते हैं.

 

वही इस संबंध में का आई कार्ड धारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि कई बार हम लोग जन वितरण प्रणाली के दुकान में जाकर अपने खाद्यान्न सामग्री देने की बात कहते हैं परंतु दुकानदार द्वारा अनाज नहीं आने मशीन खराब होने सहित तरह-तरह के बाद का कर अनाज नहीं दिया जाता है.

इस संबंध में जन वितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लिंक फेल रहने के वजह से इस माह में कुछ वितरण नहीं हो पाया है जिसको लेकर हम लोगों ने विभाग में बात किया. जिसके बाद 15 दिन का अतिरिक्त वितरण करने की मुहलत दी गई है साथ ही उन्होंने कहा कि बड़कागांव पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर तरीके से खाद्यान्न सामग्री वितरण करती है.

इस संबंध में खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भास्कर राज से संपर्क साधने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Related posts