बड़कागांव में जन वितरण प्रणाली के डीलरो पांचवे दिन हड़ताल जारी

अस्सी लाख चालीस हजार उपभोक्ता प्रभावित

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव एसोसिएशन झारखंड से जुड़े डीलर अपनी मांगों को लेकर पहली जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल जरी है. डीलरो ने अनाज उठाव बंद कर दिया है. बरखा का प्रखंड में 122 राशन दुकान बंद है. जिससे 80 लाख 40 हजार उपभोक्ता प्रभावित है. हड़ताल से सम्बन्धित बैनर को जविप्र दुकानदार अनुमंडल तथा प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगाया है. इस बाबत डीलरों ने मांगों से संबंधित नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से मांगों को पूरा करने की अपील की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड के सभी पीडीएस एवं महिला समूह सहित 122 डीलर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कहा कि सरकार नये नियम लागू करके हमसब को परेशान कर रही. केन्द्र एवं राज्य सरकार के उपेक्षाामक रवैया के खिलाफ ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आहवाहन पर देशव्यापी हड़ताल है, वर्तमान में 1 रूपये का जो कमीशन मिल रही है वह चार चार महीने तक नहीं दी जाती है.इसलिए जब तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान राशन वितरण बंद रहेगा। साथ ही 16 जनवरी 2024 को देश के 5 लाख 38 हजार पीडीएस दुकानदार दिल्ली जाकर संसद का घेराव करेंगे. प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि जिन मांगों को लेकर पीडीएस दुकानदार हड़ताल पर हैं उसमें प्रति क्विंटल अनाज में 300 रूपया कमीशन देने या 30000 हजार रूपए वेतन देने, अनुकम्पा के नियमों को पुर्व की भांति लागू करने, कोरोना काल में बांटे गए पीएमजीकेवाई का 10 से 13 माह का बकाया कमीशन भुगतान शीघ्र करने, कोरोना काल में डीलरों से खरीदे गये जूट बोरा का भुगतान करने, ई- पॉश मशीन को 2 जी के जगह 5 जी करने आदि मांग शामिल है. 

इस दौरान डीलर संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, सचिव बालेश्वर कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, खुदन राम, सुरेंद्र तुरी, बिनोद राणा राजेंद्र कुमार शहादत हुसैन, चरण राम, जुगेश्वर महतो, रामेसर राम, प्रकाश राम, अतवा तुररी, पवन सिंह, राजेंद्र साव, तुलेश्वर कुमार, संजय प्रसाद, बबीता देवी, फूलचंद राम, मोहम्मद काजिम हुसैन, फुलवा देवी, रंजीत भुईयाँ, सुरेश चौधरी, लीला देवी, संजय प्रसाद सहित सैकड़ों डीलर हडताल पर है. उक्त आशय की जानकारी बड़कागांव डीलर संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता एवं सचिव बालेश्वर प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई.

Related posts