कतरास: शांति समिति की बैठक में सलानपुर अखाड़ा दल के दर्जनों सदस्य शामिल हुए. सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी और ईद मनाने पर जोर दिया. बैठक को संबोधित करते हुए रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि जिला प्रशासन की गाइडलाइंस के अनुसार इस बार अखाड़ा में डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी तरह का बाजा बंद रहेगा.इसके साथ ही आग और ट्यूबलाइट का खेल को भी प्रतिबंधित किया गया है. वहीं बैठक में उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि स्थानीय लोग सहयोग करे तो क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराबबंदी भी की जाएगी और अपराधियों को जेल भी भेजा जाएगा. बैठक में रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, एसआई भीमलाल पासवान, एसआई प्रदीप लकड़ा, एसआई विश्वनाथ उरांव, वार्ड 4 के निवर्तमान पार्षद छोटु सिंह, झिंझिपहाडी मुखिया गणेश महतो, पूर्व मुखिया सुरेश महतो, जमुआटाँड़ मुखिया निरंजन गोप, राजद नेता विनय पासवान, पसंस अर्जुन महतो, अभय महतो, सुशील सिंह एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे.
रामनवमी व ईद को लेकर रामकनाली ओपी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
