जमशेदपुर : मानगो जवाहर नगर निवासी लाइव ड्राइंग आर्टिस्ट अवि विनय ने नए साल के अवसर पर समाजसेवी पप्पू सरदार को एक खास उपहार दिया। उन्होंने 20 मिनट में सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक सह मनोहर चाट के मालिक पप्पू सरदार की लाइव ड्राइंग बनाकर उन्हें उपहार स्वरूप भेंट की। इस संबंध में अवि विनय का कहना है कि जब भी वह जमशेदपुर आते थे, पप्पू सरदार के चाट का स्वाद लेने मनोहर चाट जरूर जाते थे। इस बार उन्होंने सोचा कि पप्पू सरदार की लाइव ड्राइंग बनाकर उन्हें खास तोहफा दिया जाए। अवि विनय अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट्स पर लाइव ड्रॉइंग की कला दिखाते हैं। साथ ही इसे अपने दर्शकों के साथ साझा भी करते हैं। बचपन से ही ड्राइंग का शौक रखने वाले अवि ने अपने करियर की शुरुआत रोड डिवाइडर और वॉल पेंटिंग से की। इस दौरान नंबर प्लेट लिखने से लेकर उन्होंने धीरे-धीरे अपनी कला को निखारा और आज लाइव ड्रॉइंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। उनकी मेहनत और समर्पण का नतीजा है कि लोग उनकी कला को पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी पेंटिंग को सराहते हैं। अवि विनय की यह अनोखी पहल कला और सामाजिक सम्मान का एक बेहतरीन उदाहरण है। बीते 14 सालों से वे गुड़गांव में रह रहे हैं।
Related posts
-
राष्ट्रीय जनजाति आयोग की माननीय सदस्य ने की आदिवासी सामाजिक संगठनों के साथ बैठक
धनबाद: राष्ट्रीय जनजाति आयोग, भारत सरकार, की माननीय सदस्य डॉक्टर आशा लकड़ा ने रविवार को... -
टाटा सिजुआ में पूर्व पार्षद प्यारेलाल की जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया
धनबाद: टाटा सिजुआ छह नंबर में रविवार को पूर्व पार्षद स्व. प्यारेलाल महतो की जयंती... -
अंगार पथरा ओपी के अंतर्गत लोहा चोरो ने लोहा कटिंग कर थानेदार को दिया चुनौती
अंगार पथरा में लोहा चोर के आतंक से दहशत में हो लोग धनबाद: बीसीसीएल एरिया...