Palamu : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी और एआइएसएफ के जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी ने डाल्टनगंज रेल अधीक्षक से मिलकर इंटरलॉक कार्य के नाम पर झारखंड के पलामू प्रमंडल में बंद रेल परिचालन को चालू करने की मांग की है।
रुचिर तिवारी ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि डेहरी स्टेशन या उससे आगे चलने वाली रेलगाड़ी जो बरवाडीह बरकाकाना तक जाती है उसे नवीनगर से बारुण तक तीसरा लाइन का इंटरलॉक करने के नाम पर बंद कर दिया गया जबकि इसके विकल्प के रूप में जपला स्टेशन नवीनगर से बरवाडीह बरकाकाना तक पैसेंजर गाड़ियों को चलाया जा सकता है।
इन्होंने कहा कि रेल प्रमंडल के द्वारा गाड़ियों का परिचालन बंद करने से पूरे पलामू जिला ही नहीं बल्कि प्रमंडल प्रभावित हो रहा है अभी शादी विवाह का समय है और इसमें आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही कोर्ट कचहरी एवं आवश्यक कार्य हेतु आने वाले पैसेंजरों को भी काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में तात्कालिक कदम उठाकर जपला या नवीन नगर से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कराया जाए अन्यथा 21 फरवरी से पार्टी आंदोलन को बाध्य हो जाएगी।