सड़क पर उड़ रही धूल से जनता परेशान

मेदिनीनगर : चियांकी में एनएच 98 सड़क का कार्य तेज गती से चल रहा है।सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर पानी का छिड़काव नियमित रूप से नही होने की वजह से यहां के स्थानीय निवासी और सड़क पर वाहन से चलने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।राहगीरों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब हो रही है जब बड़े वाहन गुजर रहे हैं। बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

इससे सामने से आने वाले लोग भी स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ रहे है। धूल के चलते लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। दोपहिया, चारपहिया व पैदल चल रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इन लोगों की आंखों में धूल के कण चले जा रहे हैं, जिससे दिखाई देने में समस्या हो रही है। कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसी रास्ते से स्कूली बच्चे भी आते जाते हैं। उनको भी परेशानी उठानी पड़ रही है। चियांकी के स्थानीय निवासी बिपिन उरांव,सुरेश ठाकुर,पंकज उरांव,अमित यादव,सत्येंद्र यादव,बहादुरपुर पाल सहित अन्य लोगो ने कहा कि मार्ग पर पानी नही डाले जाने से दिनभर धूल उड़ रही है। इससे राहगीरों के साथ-साथ आसपास रह रहे लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।

सड़क किनारे बसे लोगों के घर धूल से पट जा रहे हैं। यहां के स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं।उन्हें दुकानों की सफाई दिन में कई बार करनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ो हाईवा वाहन गुजर रहे हैं। परंतु इस सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण हाइवा वाहन से उड़ते धूल की वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts