मेदिनीनगर : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी के कारण कुत्ते भी पागल हो गए है। कुत्तों ने एक ही दिन में आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।इसके बाद परिजनों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए हुसैनाबाद अस्पताल में लाया गया।
जहां इलाज के बाद भी एक महिला और एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही कुत्तों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने हुसैनाबाद नगर पंचायत के अधिकारियों से कुत्तों पर नकेल कसने की आग्रह किया है।स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की यदि इसी तरह आवारा कुत्ते सड़क पर घूमते रहे तो इनके वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।