जनता लगाए बैठी है आश,कब बुझेगी प्यास
पांकी : विधानसभा के कई गांव ऐसे जहां के लोग पानी पीने के लिए भी तरस जा रहे हैं मनुष्य से लेकर जानवर तक पानी के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं सरकार समस्या का समाधान करने के बजाय ठेकेदार कैसे कमाए इस पर योजना बना रहे हैं जनता पानी पानी चीला रही है किसी को कानो तक सुनाई नहीं दे रहा है.
होटाई पंचायत के चनकी टोला के लोग भट्ट कुआं के सहारे प्यास बुझा रहे हैं प्यास प्यास की तड़प से प्यास बुझाने के लिए कई बार उस कुए में जानवर डूब जाते हैं तो कई बार बच्चे उस टोले में जाकर देखा तो पता चला इस टोला में पानी, बिजली ,सड़क किसी भी चीज की उचित इंतजाम नहीं है कई बार यहां सरकारी चापाकल यहां के नाम से पास होता है तो कुछ दबंगों के द्वारा इधर ही बस्ती में उसे चापाकल को गड़वा दिया जाता है और हमेशा से यहां के लोग वंचित रह जाते हैं जानकारी के मुताबिक यहां जल नल योजना की भी स्वीकृत हुई थी लेकिन अभी तक जल नल योजना का कोई अता पता नहीं ग्रामीण लगाए बैठे हैं.
आस कब बुझेगी इनकी प्यास यहां के लोग किसी तरह से श्रमदान कर खुटा डटा के सहारे बिजली का उपयोग कर रहे हैं खुद ही श्रमदान कर सड़क का निर्माण किया इधर सांसद विधायक डंका बजाकर विकास की गाना गाते चल रहे हैं और इधर क्षेत्र मे जनता को बीच विकास के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है हकीकत क्या है लोगों को क्षेत्रों में भी जाकर ही पता चल पाएगी वर्तमान विधायक पांकी में विकास के मामले में फेल नजर आ रहे हैं बहुत ही उम्मीद के साथ लोगों ने माननीय को चुनकर विधानसभा में भेजा था लेकिन आज वह उस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं विधायक कोटा का चापाकल हो या जिला परिषद फंड का चाहे हो जल नल योजना सभी की जांच होनी चाहिए निजी कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से चापाकल गाड़ दिया जाता है बाद में उसे व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल कर लिया जाता है इधर जनता की समस्या जस की तरफ रह जाती है कोई भी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में ना आते हैं और नहीं कभी किसी जनता की समस्या को सुन पाते हैं।अगर पांकी विधानसभा में पानी की समस्या पर तुरंत करवाई नहीं होती है तो मैं जनता के साथ मिलकर घड़ा फोड़ आंदोलन करूंगा।