सांसद ने पेट्रोल पंप का किया उद्घाटन  

 

टंडवा : प्रखंड क्षेत्र के धनगड़ा मेन रोड स्थित निर्मल फ्यूल पेट्रोल पंप का उद्घाटन रविवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के चालू होने से आस-पास के किसानों के साथ राहगीरों को डीजल, पेट्रोल लेने में अब सहूलियत होगी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पंप मालिक निर्मल साव ने बुके व माला पहनाकर स्वागत किया । मौके पर मुखिया अंरविद सिंह, जयप्रकाश सिंह, जिप सदस्या देवती देवी, अमित साहू, रामदुलार राम, बनवारी साव , कामख्या सिंह, कुलदीप दास समेत अनेक लोग उपस्थित थे ।

Related posts