बड़कागांव : बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अविनाश कुमार के नेतृत्व में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत घर-घर दवाइयां बांटी गई. यह अभियान 10 अगस्त से शुरू हुई जो 25 अगस्त तक चलेगा.दवाइयां स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा खिलाया गया.इसके तहत 23 अगस्त को प्रखंड के बैंक ऑफ़ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बडौदा,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक,आइसीआइसीआइ बैंक, आईडीबीआई बैंक,एचडीएफसी बैंक, कर्मियों तथा 24 अगस्त को बड़कागांव थाना के कर्मी,ब्लॉक अधिकारीयों कर्मचारियों को फलेरिया की दवा खिलाई गई. दवा खिलाने में तरुण कुमार शर्मा मलेरिया पर्यवेक्षक, नीतीश रंजन, कमलेश कुमार,सोनम कुमारी, पूनम कुमारी,हरिशंकर कुमार, रितेश सिंह,पिरामल फाउंडेशन के के सहयोग से 2 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को फलेरिया की दवा खिलाया गया.