जमशेदपुर : बीते मोहर्रम पर्व के दिन परसुडीह थाना अंतर्गत 1 नंबर अखड़ा समिति मकदमपुर के मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा वाला टी शर्ट पहनकर देश विरोधी, जय फिलिस्तीन, पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया। जिसके विरोध में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद परसुडीह प्रखंड मंत्री यशवंत कुमार शुक्ला के नेतृत्व में परसुडीह थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही जल्द से जल्द कार्यवाही करने मांग भी की गई। मौके पर सिंहभूम विभाग के सह मंत्री जर्नादन पांडेय, जमशेदपुर महानगर के सह मंत्री भोला लोहार, अरूप पंडित, राहुल सिंह, सनी, जमुना दुबे, मनोज बनरवाल और दीपक बर्नवाल समेत अन्य भी मौजूद थे।
मोहर्रम पर्व में विशेष समुदाय द्वारा फिलीस्तीन का झंडा लगा टी शर्ट पहनने को लेकर विहिप ने परसुडीह थाने में सौंपा ज्ञापन
