जमशेदपुर : बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ मंगलवार को कॉलेज ग्राउंड में हुआ। इस तरह बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान विवि के खेल अधिकारी डॉ एमएन सिंह, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, खेल प्रभारी डॉ रणविजय कुमार, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के महासचिव विकास श्रीवास्तव समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर खेल की शुरूआत की। मौके पर मुख्य अतिथि ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल गतिविधि एक ऐसा माध्यम है और जो हर उम्र के लोगों को तो खेलना ही चाहिए। लेकिन विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से अलग अलग खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही उन्होंने को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे विवि के किसी भी कॉलेज के पास इतनी अच्छी और सुव्यवस्थित खेल ग्राउंड नहीं है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मैदान का लाभ जरूर उठाना चाहिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व एथलीट शिवनाथ सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उनका संबंध जमशेदपुर से ही रहा है। लौहनगरी खेल गतिविधियों के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। इसलिए कॉलेज के विद्यार्थियों में भी वह रुचि दिखनी चाहिए। खेल आरंभ के पूर्व सभी खिलाड़ियों को यह शपथ दिलाई गई कि सभी प्रतिभागी, खेल भावना के साथ शामिल हाेंगे और नशा का सेवन नहीं करेंगे। वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने अतिथि की स्वागत संबोधन करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इमानदारी और पूरी तन्मयता के साथ खेल में शामिल होने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कॉलेज के पास खेल मैदान के साथ खेल के लिए सभी सामग्री है। इसका लाभ विद्यार्थी जरूर लें। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी होगी कि उनके कॉलेज ग्राउंड से कोई विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाए। वहीं कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्र और छात्रा दोनों हिस्सा ले रहे हैं। खेल के तौर पर विभिन्न तरह की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 100 मीटर दौड़ से लेकर 3000 मीटर दौड़ शामिल है। इसके अलावा शॉर्ट पुट, डिस्कस थ्रो, जैबलिंग थ्रो, स्टैंडिंग बोर्ड जंप, लॉग जंप, ट्रीपल जंप मुख्य रूप से शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतरा कुमारी ने किया। मौके पर महाविद्यालय के डा नीता सिन्हा, अर्थ पाल डॉ एसएन ठाकुर, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ संजय यादव, डॉ संजय नाथ, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ आरएसपी सिंह, डॉ किरण दुबे, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ स्वाति सोरेन, डॉ अनिल कुमार झा, डॉ मंगला श्रीवास्तव, डॉ प्याली विश्वास, बीएड के खेल शिक्षक डॉ अमित जाना के अलावा काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी भी मौजूद थे।