खलारी कोयलांचल में नववर्ष के स्वागत में लोगों ने पिकनिक कर मनाया जमकर जश्न

खलारी: नए साल 2024 के पहले दिन सोमवार को खलारी सहित कोयलांचल व आस-पास के क्षेत्रों में लोग साल के स्वागत व मस्ती में डूबे रहे। क्षेत्र के दामोदर, मानकी सपहीं, चटी, डेगा-डेगी, धमधमिया व जामडीह स्थित दामोदर नदी के किनारे पिकनिक मनाने वालों की भींड़ लगी रही। साथ ही जिकरा जलप्रपात, तीरू जलप्रपात, झुनझुनिया जलप्रपात में भी नए साल के स्वागत में जश्न मनाने के लिए लोगों की भीड़ रही। पिकनिक के दौरान बच्चों एवं युवाओं ने डीजे सांउड पर जमकर नाच गान किया और सामुहिक रूप से भोजन का आनंद उठाया। नए साल के जश्न को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा जोश देखा गया। वही कई परिवारों ने क्षेत्र से बाहर स्थित पर्यटन स्थलों में जाकर नववर्ष का जश्न मनाया और नया साल का स्वागत किया। पिकनिक स्पॉटों पर लोग विभिन्न व्यंजन बनाए और उसका आनंद उठाए। कई मुहल्लों में युवा डीजे बजाकर थिरकते रहे। नववर्ष को लेकर शराब की बिक्री भी खूब हुई। इसके अलावा खस्सी तथा मुर्गा के मांस की खूब बिक्री रही। वहीं मिठाई, पनीर और दूध की भी खूब बिक्री हुई। साल का पहला दिन होने के कारण क्षेत्र के लोगों ने अपने आस-पास के मंदिरों में सुबह में पूजन भी किया। क्षेत्र के खलारी स्थित प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में पूजन करने के लिए लोगों की लम्बी कतारें सुबह से ही लगी हुई थी। इधर खलारी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के नदी तटों एवं पिकनिक स्पॉटों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी।

Related posts