जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का रविवार वार्षिक कार्यक्रम वनभोज सह सैन्य मिलन टेल्को स्थित हुरलुंग पिकनिक स्पॉट में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में पूर्व सैनिक, सैन्य मातृशक्ति और परिजनों के साथ साथ सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कोशिश एवं मुस्कान संस्थान के संरक्षक शिवशंकर सिंह और क्रीड़ा भारती से राजीव कुमार उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, बच्चों एवं महिलाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। साथ ही दोपहर भोजन के बाद तम्बोला का खेल भी हुआ। जिसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं राजीव कुमार ने कहा कि परिषद् का कार्य सराहनीय है। राष्ट्र, समाज और सैनिकों के हित में किए गए कार्य से समाज में संगठन की पकड़ तेजी से बढ़ी है। इसी तरह अपने संबोधन में शिव शंकर सिंह ने कहा कि समाजहित के घोष वाक्य को सबने जिस उत्साहपूर्वक और तन्मयता पूर्ण ढंग से सश्रम परिणित किया है, वो समाज के लिए प्रेरणादायक है। मातृशक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन भी किया गया। वहीं कार्यक्रम के संयोजक पेटी ऑफिसर कुंदन कुमार सिंह और हवलदार दया भूषण ने खेल विभाग का संचालन किया। जबकि परिचय सत्र के दौरान नए सदस्यों का स्वागत प्रतिनिधि द्वारा किया गया। मौके पर नायब सूबेदार लालन कुमार, सूबेदार रंजीत सिंह, नायक सूबेदार मदन कुमार को नये सदस्य के रूप में संगठन के महामंत्री जितेंद्र सिंह एवं अध्य्क्ष विनय यादव ने स्वागत किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले और वनभोज को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को सम्मानित भी किया।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...