कमिटी का किया गया गठन, अध्यक्ष सीताराम, उपाध्यक्ष उमाशंकर,सचिव काशीनाथ एवं कोषाध्यक्ष बनें अनिल
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के ग्राम बादम स्थित नरसालिया स्थान में तैलिक साहू समाज का वन भोज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक शैक्षणिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. रमणीक स्थलों के साथ-साथ विभिन्न तरह के पकवान का भी समाज के सदस्यों ने आनंद लिया.
मौके पर तैलिक साहू समाज बादम कमिटी का गठन किया गया. जिसमें से अध्यक्ष सीताराम साहू, उपाध्यक्ष उमाशंकर कुमार, सचिव काशीनाथ साहू, कोषाध्यक्ष अनिल साहू सहित अन्य सदस्य बनाए गए.मौके पर वीरेंद्र कुमार, लालू साव, छकन साव, पवन, त्रिदेव, अशोक, महेंद्र साव, छोटी साव, लंकेश्वर साव, रवि साव, सेवक साव, सुरेंद्र साव, बालेश्वर साव, मृत्युंजय साव, अजय साहू, भूटान साव, अर्जुन साव, मुकेश कुमार, खिरू साव, दिनेश साव, राजो साव, ललन साव, कुलू साव, बिनोद साव, गोविंद ,गोपाल, सरोज सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.