ग्रामीण सहित अन्य लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से की सफाई कराने की मांग
खलारी: खलारी थाना परिसर के समीप गंदगी का अंम्बार बिमारी फैलने का खतरा बढ़ा । बुकबुका पंचायत स्थित थाना परिसर के समीप लगे गंदगी के अंबार एवं बड़ी बड़ी झाड़ियों उग गई है। जिसके कारण बीमारियां बढ़ने के आलावा जहरीले कीड़े मकोड़े आसपास के घरों में निकलने का खतरा बढ़ गया है।
आरपी आई अम्बेडकर के जिला सचिव असलम अंसारी ने बताया कि उन्होंने कहा की कई बार पंचायत मुखिया को लिखित आवेदन देकर कर सफाई के लिए बोला गया है लेकिन उनके तरफ से कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि कचरे के अंबार से डेंगू मलेरिया जैसे बिमारी फ़ैल रहे हैं अतः प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि इसे जल्द से जल्द साफ करवाया जाए।
वही महावीर नगर निवासी सुभाष उरांव ने कहा कि इस पंचायत में एक ही बाजार है यहां बाजार करने लोग आते हैं और काफी भीड़ देखा जाता है बाजार में साफ-सफाई नहीं थाना के समीप गंदगी जिससे आने जाने वाले राहगीरों को दुर्गन्ध का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उन्होंने बाजार समिति वालो को भी इसका जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि इसे जल्द से जल्द साफ सफाई कराया जाए ताकि आने वाले दिनों में कोई भयानक बिमारी न फैल सके।
मौके पर उपस्थित बुकबुका पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव ने कहा कि ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं इस कचरे को जल्द से जल्द साफ करवाने की कोशिश करूंगा साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से आग्रह है कि सभी पंचायत में हो रही खतरनाक बीमारियों जैसे डेंगू मलेरिया एवं अन्य बिमारियो का प्रकोप सुनने में आ रहा है ऐसी बीमारियों से बचने के लिए उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से सड़क पर कचरा ना फेंकने का आग्रह करते हुए कहा कि पंचायत के सभी गांव में डीडीटी बीलिचग चिड़ा कराया जाए साथ ही पंचायत में पहले जो मच्छरदानी बांटे जाते थे उसे फिर से बांटने का काम करें स्वास्थ्य विभाग।