डालटनगंज रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में लगा कचरे का अंबार,यात्री परेशान

मेदिनीनगर : डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में कचरों का अंबार लगा हुआ है। रेलवे स्टेशन परिसर में विगत कई महीनों से कचरा का ढेर लगा हुआ है। इस बारिश के मौसम में पानी होने से कचरे से बदबू आने लगा है। स्टेशन परिसर के साफ सफाई की व्यवस्था का बुरा हाल है। यात्री पंकज कुमार,सुनील कुमार,सोभा रानी ने कहा कि डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यहां दूर-दूर के यात्री आते रहते हैं। पर, यहां का रेलवे स्टेशन काफी गंदा है।जहां हर आने-जाने वाले यात्री अपने मुंह पर रुमाल ढककर यात्रा करने को मजबूर हैं।

इस ओर न तो रेल प्रशासन का ध्यान है और न ही सफाई कर्मी का।धनबाद रेल मंडल से वरीय अधिकारी का दौरा होता है, तो स्टेशन की प्लेटफार्म से लेकर इसके स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था चकाचक कर दिया जाता है। और जैसे ही पदाधिकारी चले जाते हैं, सफाई की स्थिति फिर से बद से बदतर हो जाता है।वही रेलवे स्टेशन के बाहर बन रहे नाली का निर्माण भी अधूरा पड़ा हुआ है।नाली में जमे पानी से उठने वाले दुर्गंध से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही रेलवे स्टेशन के बाहर हिटाची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। वहां पर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है।गंदगी के कारण लोग यहां पैसा भी निकालने नहीं आते हैं।यही हाल है डालटनगंज रेलवे स्टेशन का

Related posts