मेदिनीनगर: शुक्रवार को पलामू पुलिस ने अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ग्राम कुंडलपुर, जो थाना मनातू से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित है, में मादक पदार्थों की खेती की रोकथाम और जनजागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को अफीम और पोस्ता की खेती के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और यह बताया गया कि मादक पदार्थों की खेती से न केवल स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, बल्कि इसके कानूनी परिणाम भी अत्यंत कठोर हो सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति इस अवैध खेती में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अभियान के दौरान पुलिस ने कुंडलपुर के बच्चों और ग्रामीणों के बीच बिस्कुट और चॉकलेट का वितरण भी किया, जिससे पुलिस और समुदाय के बीच संवाद और सहयोग को प्रोत्साहन मिला। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों की खेती के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए वैकल्पिक रास्ते सुझाना था।
Related posts
-
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : विधानसभा में एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने पत्नी और बेटे... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में... -
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व...