अक्षय कुमार सिंह सहित चार खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर लातेहार जिला व देश का नाम रौशन किया

 

लातेहार: साउथ एशिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 28 अगस्त व 29 अगस्त 2024 को काठमांडू नेपाल के दशरथ स्टेडियम मे आयोजित किया गया था। जिसमे लातेहार जिला कराटे कोच अक्षय कुमार सिंह सहित चार खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर लातेहार जिला व देश का नाम रौशन किया।अक्षय कुमार सिंह, कुमिते सप्रधा मे काश्य पदक विजेता, शौर्य राज, सिल्वर मेडल, अभिषेक एक्का ब्रोंज मेडल, जीतू उरांव झारखंड कराटे टीम कोच सिंहान धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व मे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गए थे।इसी क्रम में आज उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह के द्वारा अक्षय कुमार सिंह, शौर्य राज(प्रियांशु) , अभिषेक इक्का, जीतू उरांव को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Related posts