प्रधानमंत्री किसी दल के नहीं पूरे राष्ट्र के होते हैं

दुर्भाग्य है कि देश का प्रधानमंत्री किसी राजनीतिक संगठन के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करें और उसके लिए वोट मांगे – कौशल किशोर बचन

10 सालों के कामों का हिसाब देकर ही काम के आधार पर भाजपा को वोट मांगना चाहिए

पलामू की धरती से बहुत बड़ा मंडल डेम की झूठा वादा कर के सरकार बनाने वाले फिर कौन सा झूठा वादा करने पलामू आ रहें हैं

हमारे देश में सर्वोच्च पद पर बैठे प्रधानमंत्री को वोट मांगने का अधिकार नहीं होना चाहिए था वो प्रधानमंत्री किसी एक दल या फिर किसी विशेष उम्मीदवार के लिए नहीं हो सकते प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए होते हैं अगर उन्हें किसी राजनीतिक संगठनों के लिए वोट मांगने के लिए किसी सभा में जाने की जरूरत पड़े तो प्रधानमंत्री के रूप में नहीं ब्लकि उस संगठन के पदाधिकारी के तौर पर जाना चाहिए ये तो अजीब बात हो गई कि एक प्रधानमंत्री खुद प्रधानमंत्री बनने के लिए वोट मांगता फिरे भाजपा को खुद प्रचार नहीं करनी चाहिए 10 साल सता में रहकर भी झूठ बोल कर झूठी वादे के सहारे वोट मांगना नहीं चाहिए हा भाजपा को चाहिए कि इन 10 सालों में जो देश के लिए काम किया है उसका प्रचार प्रसार कर लोगों के बीच उस काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए पलामू की धरती से बहुत बड़ा मंडल डेम की झूठ का वादा कर के सरकार बनाने वाले फिर कौन सा झूठा वादा करने पलामू आ रहें हैं

माननीय मोदी जी का पलामू की धरती पर स्वागत है लेकिन सिर्फ चुनाव के समय ही उन्हें पलामू क्यूँ याद आता है पलामू की जनता को भाजपा से यह सवाल जरूर करनी चाहिए 10 सालों की कामों का हिसाब लेकर ही वोट देने की बात करें।

Related posts