जमशेदपुर : भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी ने रविवार देश में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक करार देते हुए देश की जनता को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में नेहरू जी के बाद यह पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार इस पद की शपथ ले रहा है। उन्होंने कहा कि देश आज एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। मोदी जी का यह कार्यकाल ऐतिहासिक होगा और भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में यह एक सम्पूर्ण मंत्रिमंडल है और जो देश की भौगोलिक परिस्थिति, क्षेत्रीय संतुलन ,अनुभव एवं दक्षता के आधार पर बनाया गया है। यह मंत्रिमंडल अनुभव एवं जोश का समन्वय है। मंत्रिमंडल की तस्वीर से यह स्पष्ट है कि आने वाला समय देश के लिए विकास के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने मंत्रिमंडल में झारखंड राज्य से अन्नपूर्णा देवी एवं संजय सेठ को शामिल कर उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को साधुवाद दिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...