डीसी ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

 

बोले 31 अगस्त तक आवेदन करते हुए योजना का लाभ लें

 

जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल ने समाहरणालय परिसर से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी और जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो भी मौजूद रहे। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि जागरूकता रथ दोनों अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड व पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों को योजना के लाभ व उद्देश्य के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों की आर्थिक सुदृढ़ीकरण को लेकर खरीफ वर्ष 2024 के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लांच की है और जिसका लाभ लेने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन करें। वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को क्षतिपूर्ति राशि अगहनी धान के लिए 87087 रुपए प्रति हेक्टेयर व मकई के लिए 72023 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। किसान एक रुपए टोकन मनी पर योजना का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही बीमा के लिए अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। फसल बीमा के लिए किसान को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व संबंधित प्रपत्र, बंटाई प्रमाण पत्र (बटाईदार कृषक होने पर नोटराईज्ड), फसल बुवाई प्रमाण पत्र (स्वसत्यापित), मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना होगा। किसान योजना से संबंधित जानकारी के लिए जिला सहकारिता कार्यालय, नजदीकी प्रखंड कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts