गिरिडीह: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गिरिडीह जिले के सरिया स्थित हजारीबाग रोड और जगदीशपुर महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के समीप लगभग 75 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण के साथ कोडरमा संसदीय क्षेत्र में कुल पांच रेलवे सुविधाओं का भी शिलान्यास किया। इसमें दो रेलवे ओवरब्रिज और तीन अंडरपास का निर्माण शामिल है।
मौके पर सरिया बाजार में आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो और रेलवे के कई अधिकारी शामिल हुए। समारोह को सम्बोधित करते हुए कोडरमा सांसद, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरिया रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का जो वादा उन्होंने इलाके की जनता से किया था वो अब साकार होने जा रहा। इधर, बेंगाबाद प्रखंड के जगदीशपुर महेशमुंडा में होने वाले रेलवे ओवरब्रिज उद्घाटन के मौके पर गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, रेलवे के अरशद नियाज, मुखिया अनिता देवी, सीआईटीजी मधुपुर शिवसेन्दु सेन गुप्ता समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।