रांची में दो बार हुई प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक, जानें कहां-कहां

रांची: राजधानी रांची में पीएम मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आयी है. पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जब पीएम मोदी बुधवार की सुबह बिरसा मेमोरियल जा रहे थे.

इसी दौरान एसएसपी आवास से आगे रेडियम रोड में पीएम मोदी के कार के आगे अचानक एक महिला आकर खड़ी हो गयी. जिसकी वजह से पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिए  बीच सड़क पर ही रूक गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उस महिला को हटाया. इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा.

जानकारी के अनुसार, रेडियम रोड की रहने वाली महिला संगीता झा अपने पति को लेकर परेशान थी. इस लेकर वो प्रधानमंत्री से मुलाकात करने को लेकर दिल्ली भी गई थी. बुधवार को जब संगीता को यह जानकारी मिली कि पीएम रेडियम रोड से होकर गुजरने वाले हैं, तब वो दौड़ कर उनके काफिले में घुस गई और उनकी गाड़ी के सामने आ गयी. इस कारण पीएम की गाड़ी को ब्रेक लगाना पड़ा और थोड़ी देर के लिए पीएम का काफिला वहां रूक गया.

इस विषय में बताया जा रहा है कि पीएम के कारकेड में प्रवेश करने की वजह से महिला संगीता झा को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि वह अपने पति से परेशान हैं और उसी को लेकर पीएम से मिलना चाहती थी. इसके बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद महिला को छोड़ा गया. इस  मामले की जांच की जा रही है.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पहली चूक मंगलवार को तब हुई जब उनके काफिले में हरमू रोड पर एक बाइक सवार घुस गया। इससे सभी सुरक्षाकर्मी सहम गये। बाइक सवार के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, रांची पुलिस धुर्वा और सेल सिटी के इलाके में उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related posts