40 पेंटरों ने मिलकर किया पेंटिंग
बड़कागांव : बड़कागांव के पीएम श्री मध्य विद्यालय में जय हार्डवेयर के तत्वाधान में इंडिगो सेवा उत्सव मनाया गया. इसकी अध्यक्षता देवेंद्र कुमार व दिवाकर नारायण ने संयुक्त रूप से किया. जबकि संचालन रंजीत पांडेय ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडिगो के ब्रांच मैनेजर अनिल श्रीवास्तव विशिष्ट विशिष्ट अतिथि मध्य पंचायत के मुखिया मोतकरीम मुल्लाह खान , पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारणी प्रसाद एवं शिक्षक चेतलाल राम शामिल हुए. इन अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में दीपक गुप्ता, चेतलाल राम ,रवि कुमार रवि द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम में महोत्सव के मौके पर इंडिगो द्वारा पीएम श्री मध्य विद्यालय के 10 कमरे को अन्दर व बाहर में 1 दिन में पेंटिंग किया गया. पेंटिंग करने में 40 पेंटरों ने पेंटिंग किया. इन पेंटरों का इंडिगो द्वारा एक लाख रुपए का बीमा कराया गया.इसके बाद शिक्षकों एवं छात्रों के बीच खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अष्टम वर्ग के निहाल कुमार द्वारा मुख्य अतिथि अनिल कुमार श्रीवास्तव की तस्वीर देखकर एक घंटे में पोस्टर बना दिया. उक्त छात्र को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि इंडिगो द्वारा जनकल्याण के तहत स्कूल का पेंटिंग किया. ताकि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को पठन पाठन करने में आनंदाई लगे. मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारणी प्रसाद, शिक्षक चेतलाल राम, विनोद रजक, रामवृक्ष राम ,कमलेश श्रीवास्तव ,राजू कुमार, रवि कुमार रवि, देवेंद्र कुमार, देवनाथ कुमार, जमशेद अंसारी ,कैसर अंजुम, संजय सागर, शकुंतला कुमारी, चंद्रामति वर्मा,रजनी कुमारी, जय हार्डवेयर के जयनाथ महतो , पिंकी देवी, अनुष्का रंजन, जिज्ञासु रंजन, नित्यम नारायण एवं इंडिगो के विवेक कुमार चौरसिया, कृष्णा कुमार मौजूद थे. इस कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पेंटरों को सम्मानित किया गया.