टंडवा: बिनय सिन्हा- पीएम नरेंद्र मोदी ने चतरा के उम्मीदवार कालीचरण सिह और हजारीबाग के उम्मीदवार मनीष जयसवाल को भारी मतो से जिताने की अपील करते हुए कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि सरकार मे शामिल पीए के नौकर के यहा नोटो का पहाड मिल रहा है तो सोचिये इनके मालिको के यहा कितना नोट होगा। पीएम ने याद दिलाया कि इसके पूर्व काग्रेस के नेता के यहा तीन सौ करोड से अधिक नोट मिले थे। यह भ्रष्टाचार के नोट किसके है। झारखंड के गरीब लोगो का। पीएम ने कहा कि तीन चरणो के चुनाव मे इण्डी गठबंधन ने अपना हार स्वीकार कर लिया है ऐसे मे इनकी सीटे इतनी कम आ रही है कि गठबंधन विपक्ष के लायक भी नही रहेगी।
पीए के नौकरो के यहा नोटो का पहाड मिल रहा है तो मालिको के यहा कितना होगा: पीएम
