Md Mumtaz
खलारी: मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की वर्दी का भय दिखाकर लूटपाट करनेवाले चार अपराधियों को वाहन चेकिंग अभियान के तहत पकड़े गए। गिरफ्तारी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा बताया कि मैक्लुस्कीगंज थाना लूटकांड संख्या के संबंध में जानकारी प्राप्त होने के बाद जिसमें बताया गया है लगातार एक सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ अपराधकर्मी पुलिस की वर्दी (चितकाबर) पहनकर ट्रैक्टर, पैसा, मोबाइल सहित अन्य सामानों को लूट लिया करते थे ऐसी ही एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले कुछ व्यक्ति खलारी से मैक्लुस्कीगंज की ओर आ रहे हैं जिसके बाद एक एस आइ टी का गठन किया गया जिसका नेतृत्व खलारी पुलिस उपाधीक्षक रामनारायण चौधरी के द्वारा किया जा रहा था साथ ही रास्ते में एक वाहन चेकिंग भी चलाया जा रहा था उस दौरान जब इन लोगों को रोकने की कोशिश की गई तो ये लोग मौके से भागने लगे जिसके बाद वही तीन युवक की गिरफ्तारी मौके पर ही की
गई जिसमें भीम कुमार रवि, राहुल लोहरा,छोटू लोहरा ये सभी लातेहार निवासी हैं इनके तालाशी लेने के बाद इनके पास से एक एयरगन दो सेट पुलिस की वर्दी, सहित लुटे गये दो ट्रैक्टर एक मोटरसाइकिल सहित घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया साथ ही इनके निशानदेही पर एक और युवक राकेश कुमार साव लातेहार निवासी को गिरफ्तारी की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास मैक्लुस्कीगंज, लावालौंग खलारी सहित बालुमाथ की कई घटनाओं में शामिल हैं।