सिमरिया: सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना पुलिस ने शनिवार को सहायक शिक्षक मनोरंजन महाजन को ठगी के एक मामले में उठाया है और अपने साथ कोलेबिरा थाना ले गई है। सहायक शिक्षक प्रखंड के मध्य विद्यालय बानासाड़ी में पदस्थापित हैं। कोलेबिरा पुलिस अपने साथ वारंट लेकर आई थी। उन्होंने सिमरिया थाना पुलिस का सहयोग लिया और सहायक शिक्षक को पुराने ब्लाक के समीप उस वक्त उठाया जब वे एक दुकान में मित्रों के साथ चाय पी रहे थे। सहायक शिक्षक पर कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 60/22 के तहत ठगी का मामला दर्ज है। सिमरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार और कोलेबिरा थाना के एसआई ने बताया कि सहायक शिक्षक पर कोलेबिरा थाना क्षेत्र के सरंगा पानी निवासी संजय सिंह ने ठगी का मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि सहायक शिक्षक ने जल मिनार का टेंडर भरने के बहाने उनसे दो लाख नब्बे हजार रुपए की ठगी कर ली है। इस बाबत उन्हें बार-बार नोटिस किया जा रहा था। किंतु वे टालमटोल का रवैया अपनाए हुए थे। इधर सहायक शिक्षक का कहना है कि पैसे लेनदेन के मामले का समझौता पूर्व में ही हो चुका है। इसकी कॉपी भी मौजूद है। कुछ तकनीकी कारणों की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...