संजय सागर
बड़कागांव : मंगला जुलूस को लेकर बड़कागांव डेली मार्केट के राधेश्याम मंदिर के प्रांगण में पुलिस पदाधिकारियो एवं ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. इस बैठक में थाना प्रभारी मुकेश सिंह शामिल हुए.
बैठक में मंगला जुलूस के सभी सड़कों की जानकारी ली गई.साथ ही समिति के सदस्यों को बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को बताया गया . जिसमें भड़काऊ गाना नहीं बजाने, समय का ख्याल रखते हुए सही समय पर जुलूस को निकाल कर समाप्त करने, नशा करके जुलूस में शामिल नहीं होने, दूसरे धर्म लोगों को ठेस पहुंचाने वाली गाने नहीं बजाने सहित कई निर्देश दिए गए.आगे उन्होंने कहा कि देश में आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है, उसको देखते हुए सभी प्रकार की गाइडलाइनो को ध्यान में रखते हुए मंगल जुलूस संपन्न करना है. मौके पर एसआई सावित्री कश्यप, मुखिया संघ के अध्य्क्ष रंजीत कुमार, मंगला जुलूस प्रमोद सोनी, श्री राम जानकी पूजा समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद वर्मा, गौतम वर्मा, आर्यन गुप्ता, कुंदन विश्वकर्मा, राजा गुप्ता, अनूप सोनी, गोलू विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा, विजय सोनी, सौरव सोनी, सागर कुमार, विवेक कुमार, सागर राज सहित अन्य राम भक्त उपस्थित थे.