ओलीडीह गोलीकांड में पुलिस ने छह अपराधियों को किया गिरफ्तार, तीन पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

जमशेदपुर : बीते गुरुवार ओलीडीह थाना अंतर्गत संजय पथ में अपराधी गुड्डू पांडेय पर जानलेवा हमला करते हुए अन्य अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर मामला भी दर्ज किया था। वहीं मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पक्ष के कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है। जिसमें एक पक्ष से उमेश कुमार पांडे उर्फ गुड्डू पांडेय, रौशन सिंह और राकेश सिंह शामिल हैं। इसी तरह दूसरे पक्ष से सिंटू सिंह गिरोह के धनंजय सिंह, दीपू गोराई और मनोज कुमार सिंह उर्फ लिकलिक शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और घटनास्थल से 15 खोखा भी बरामद किया है।वहीं मामले का खुलासा शुक्रवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी सिटी सुधीर कुमार भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि गुरुवार की संध्या सिंटू सिंह, डेविड और दीपू गोराई समेत अन्य अपराधी गुड्डू पांडेय के घर पहुंचे और गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए घर से अंदर घुस गए। इस दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई। जिसमें एक गोली गुड्डू पांडेय के दाएं जांघ को छूकर निकली। जबकि दूसरे पक्ष के धनंजय के हाथ में भी गोली लगी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष पूर्व में मृतक अमरनाथ सिंह गिरोह के लिए काम करते थे और सभी जमीन कारोबार से जुड़े हुए हैं। जबकि एक माह पूर्व दोनों के बीच जमीन को लेकर ही विवाद हुआ था। जिसको लेकर सिंटू ने अपने साथियों के साथ एमजीएम बालीगुमा के पास घटना का प्लान बनाया। जिसके बाद गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। टीम में डीएसपी के अलावा एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल, ओलीडीह ओपी प्रभारी अमित कुमार, एसआई मनोरंजन कुमार, विवेक पाल, अभिषेक कुमार, रवि होनहागा, सुरेंद्र कुमार और आरक्षी 969 विनय कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।

Related posts