मेदिनीनगर : पलामू पुलिस के द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री एवं तस्करी रोकने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में पलामू एसपी रिशमा रमेशन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने गुप्त सूचना के आधार पर 490 ग्राम अफीम के साथ दो अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि दो अफीम तस्कर अफीम की बिक्री करने बाहर जा रहे थे। इसी गुप्त सूचना के आधार पर सदर प्रखंड के रजवाडीह के पास सड़क पर पुलिस के द्वारा चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान दो युवक अनिल राजपूत और संजय कुमार को पकड़ कर पुलिस ने सदर सीओ के उपस्थिति में उनकी तलाशी ली। तलाशी के क्रम में पकड़े गए दोनों युवकों के पास से पुलिस ने 490 ग्राम अफीम,वीवो कम्पनी का दो मोबाईल,27570/रु0 नगद,क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड बरामद किया।
उसके बाद पूछताछ के लिए दोनों युवक को पुलिस थाना ले गई। थाना में पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने पुलिस को बताया की वह कई दिनों से इस धंधे में संलिप्त है। पकड़ा गया एक युवक अनिल राजपूत यूपी मिर्जापुर जिला का रहने वाला और दूसरा संजय कुमार यादव पलामू का रहने वाला है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तलाशी अभियान में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, एएसआई भरत भूषण सामड सहित सदर थाना के अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।