जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की उदयपुर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना पहाड़ा जिला उदयपुर के पुलिस हेड कांस्टेबल को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की उदयपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि एक महिला को भगाने के संबंध में दर्ज मुकदमे में संदेह के आधार पर नहीं फसाने की एवज में पुलिस थाना पहाड़ा जिला उदयपुर के पुलिस हेड कांस्टेबल कमल सिंह कितावत पचास हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है।
एसीबी उदयपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस हेड कांस्टेबल कमल सिंह कितावत को दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।