रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार थाना प्रभारी

दरंग (असम) : सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय, असम में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जिले के धुला के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर (यूबी) अजय कुमार हैंडिक ने रुपये की मांग की थी। एक आपराधिक मामले में राहत देने के लिए शिकायतकर्ता से तीन लाख बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में, ओसी ने रिश्वत की राशि घटाकर कर केवल एक लाख रुपए कर दी।

रिश्वत देने के इच्छुक नहीं होने पर, शिकायतकर्ता ने उपरोक्त लोक सेवक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए इस निदेशालय से संपर्क किया।

तदनुसार, आज सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की एक टीम द्वारा धुला थाना के अंतर्गत टांगी चारियाली पेट्रोल पंप पर जाल बिछाया गया। बिचौलिए मुक्तार हुसैन को रुपये लेते ही रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इंस्पेक्टर (यूबी) अजय कुमार हैंडिक की ओर से शिकायतकर्ता से मांगी गई रिश्वत के हिस्से के रूप में पांच हजार रुपए दिए गए। उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसे जब्त कर लिया गया है।

इंस्पेक्टर (यूबी) अजय कुमार हैंडिक को भी उनके साथ साजिश रचकर मुक्तार हुसैन के माध्यम से रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कानूनी अनुवर्ती कार्रवाई चल रही है।

Related posts