जमशेदपुर : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा राज्य स्तरीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ कदमा रामजनम नगर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रांगण में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश मे पोलियो का कोई मरीज अभी नहीं है और इसपर हमलोग ने नियंत्रण कर लिया है। जिसको बरकार रखने के लिए पूरे राज्य भर में रविवार को पोलियो दिवस मनाया जा रहा है। देश ने पोलियो के गंभीर परिणाम देखें है और इस लिए हमें सजक रहने की जरूरत है। राज्य भर में कुल 6115703 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया जाएगा। जिसके तहत पूरे जिले मे कुल 24463 बूथ बनाया गया है। बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कुल 48926 टीम भी बनाई गई है। पल्स पोलियो के कार्य को देखने के लिए 4893 सुपरवाइजर राज्य भर में कार्य कर रहें है। उन्होंने कहा कि जीरो से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक दिया जा रहा है। ताकि भविष्य का राष्ट्र मजबूत हो। देश व विश्व में फिर से ऐसा कोई संकट ना हो। जिससे राज्य एवं देश मजबूर हो। राज्य इसके लिए सजक है और पूरे तैयारी के साथ से कार्य कर रही है। पूर्वी सिंहभूम के सभी पल्स पोलियो बूथ एवं 26 व 27 अगस्त को घर-घर जाकर पोलियो का खुराक सहिया, सेविका एवं गैर सरकारी संस्था के द्वारा पिलाया जाएगा। वहीं जिले में कुल 395368 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें कुल 3066 बूथ बनाए गए हैं। साथ ही 2804 टीम व 187 ट्रांजिट टीम बनाया गया है। मौके पर डॉ सीपी चौधरी, निदेशक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, डॉ रंजीत पांडा जिला आरसीएच पदाधिकारी, डॉ ओपी केसरी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डॉ सोमालिया स्पेशल मेडिकल ऑफिसर, डब्ल्यूएचओ, जिला कार्यक्रम समन्वयक, सिटी प्रबंधक, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, बीटीटी एवं सहिया मौजूद थे।